नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस ने एक किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास व सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी मय हमराह हेडकांस्टेबल राज नारायण यादव तथा कांस्टेबल मनीष कुमार के साथ गड़बड़ी चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन एवं वांछित अपराधियों की जांच पड़ताल कर रहे थे कि एक युवक पुलिस के वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के झोले से एक किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। हिरासत में लिये गये युवक की पहचान क्षेत्र के बूढ़ूपुर निवासी अमीन बिन्द के रूप में की गई। पुलिस के उक्त युवक के खिलाफ केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments