लोढ़ा फाउंडेशन ने जन सेवा में समर्पित की एक और अत्याधुनिक मेडिकल वैन

 नया सवेरा नेटवर्क

lodha-foundation-has-dedicated-another-state-of-the-art-medical-van-to-public-service


मुंबई। लोढ़ा फाउंडेशन की ओर से जनसेवा के उद्देश्य से एक और अत्याधुनिक (एडवांस) मेडिकल वैन को सेवा में समर्पित किया गया। इस मेडिकल वैन का शुभारंभ लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा माननीय डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय डॉ. मंजू लोढ़ा जी ने कहा कि लोढ़ा फाउंडेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इससे पहले फाउंडेशन की ओर से दो मेडिकल वैन पहले से ही सेवा में कार्यरत हैं, और अब यह तीसरी नई एडवांस मेडिकल वैन जनसेवा के लिए शुरू की गई है।

lodha-foundation-has-dedicated-another-state-of-the-art-medical-van-to-public-service

यह मेडिकल वैन विशेष रूप से झुग्गी-बस्तियों, दूरदराज़ एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराएगी। इस वैन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 से अधिक नागरिकों की जांच, इलाज एवं आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा सकेंगे।

वैन में आधुनिक चिकित्सा उपकरण, प्राथमिक उपचार की सुविधाएँ तथा प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।

कार्यक्रम में लोढ़ा फाउंडेशन के पदाधिकारी, समाजसेवी, डॉक्टर, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

लोढ़ा फाउंडेशन भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में इसी प्रकार की जनहितकारी योजनाएँ निरंतर चलाता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments