अच्छे शिक्षकों का उत्साहवर्धन होना चाहिए : कुलपति | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश शासन की रीस्किलिंग ऑफ़ टीचिंग योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा की गुणवत्ता विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
अच्छे शिक्षकों का उत्साहवर्धन होना चाहिए : कुलपति | #NayaSaberaNetwork

इस अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि अच्छे व्याख्यान एवं विडिओस बनाने वाले शिक्षकों को सार्वजनिक रूप से प्रशंसा कर उत्साह्वर्धन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड कन्फ़ाइनमेंट में विदेशी विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अच्छी कमाई की है। इस पाठ्यक्रमों में अधिकतर भारतीय छात्रों ने सहभागिता की है इस ओर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है। 

अच्छे शिक्षकों का उत्साहवर्धन होना चाहिए : कुलपति | #NayaSaberaNetwork

महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए लोकल को वोकल बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। भारतीय शिक्षकों में असीमित संभावनाएं हैं, आवश्यकता है कि उनके प्रयासों को सही दिशा देने की है, उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑन्लाइन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए सही रूप से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है, न कि प्राप्तांकों का। शिक्षकों एवं छात्रों को चाहिए कि वे अपनी दक्षता का विकास करें। उन्होंने बल देकर कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों की शैक्षिक आवश्यकता की कैसे पूर्ति की जाय। इस पर सभी को विचार करना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रो. मानस पांडेय ने, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर एवं संचालन तिलकधारी महाविद्यालय के डॉ. आलोक सिंह ने किया। 

इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह, प्रो. एसपी सिंह, डॉ. आमोद रघुवंशी, डॉ. रमेश मौर्य, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. राकेश यादव, डॉ. जगदेव सहित शिक्षक एवं शोधछात्र उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : Agafya Furnitures | Exclusive Indian Furniture Show Room | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments