रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध रुप से असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। इस सफलता पर सीओ केराकत सुशील कुमार सिंह ने एसओ जलालपुर और उनकी टीम को पांच हजार रुपया का पुरस्कार देने की घोषणा किया है।
सीओ केराकत सुशील कुमार सिंह ने स्थानीय थाने पर पहुंच कर गुरुवार के दिन घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह मय फोर्स गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तालामझवारा गांव स्थित सई नदी बगीचा के पास झाड़ी की आड़ में कतिपय लोग अवैध शस्त्र की फैक्ट्री बनाकर तमंचा बनाने का काम करते है।अगर जल्दी किया जाये तो अपराधी पकड़े जा सकते है।सूचना थानाध्यक्ष ओमनायण सिंह मयफोर्स उक्त स्थल पर करीब साढ़े 12 बजे पहुँचे और हल्के बल का प्रयोग कर तीन आरोपियों को मय असलहा व अन्य उपकरण के साथ पकड़ लिया।
पकड़े गये तीनों आरोपियों में दिलीप यादव निवासी खुटहना, शशिकांत जैसवार व विजय कुमार यादव निवासीगण बहरीपुर थाना जलालपुर है। सीओ ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों का पूर्व मे जलालपुर थाना के हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने चार अदद तमन्चा 315 बोर तीन अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, हथौड़ी, पेचकश, छेनी, पाईपतथा लोहे की भट्ठी, आरी आदि उपकरण बरामद किया है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग लुकछुप कर चोरी छिनैती का अपराध भी करते है और सामान्य जीवन में मजदूरी भी करते हैं। इसके साथ नया असलहा बनाने के साथ पुराने असलहों के मरम्मत का भी काम करते है। पुलिस उक्त अपराधियों के पीछे काफी दिनों से लगी हुई थी।
from NayaSabera.com
0 Comments