छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork

  • गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी बने हीरो, दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार
  • पवन सिंह के गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी बने नायक
  • फिल्म मेरे चाचू की शादी में निशा सिंह के साथ नजर आएंगे सुमित सिंह चन्द्रवंशी, ट्रेलर ने पार किया एक मिलियन व्यूज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से नायक बनने की परंपरा चली आ रही हैं। मगर अब मशहूर गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी को गीतकार से नायक बनने का मौका मिल गया है। या यूं कहें कि सुमित ने एक और परंपरा की शुरुआत गीतकार से नायक बनने की है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म तू सोलह बरस की मै सत्रह बरस का में बतौर हीरो लांच हुए और अब लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं, किन्तु उन्होंने गीत लिखने का सिलसिला जारी रखा है।
छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork

गौरतलब है कि दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडेय चिन्टू, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश मिश्रा जैसे कई कलाकारों के लिए गाने लिखने के साथ-साथ अब सुमित सिंह चन्द्रवंशी रूपहले पर्दे पर भी दिखाई देंगे।
छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork
उल्लेखनीय है कि गीतकार व अभिनेता सुमित सिंह चन्द्रवंशी और एक्ट्रेस निशा सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म मेरे चाचू की शादी का ट्रेलर वर्ल्‍डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल पर रिलीज हो चुका है, जिसे अब तक दस लाख यानि एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसका रंग काला और इस वजह से सोसायटी में उसे हीन दृष्टि से देखा जाता है। मगर उस लड़के के दिल में भी कुछ ख्वाब होते हैं और उसे भी एक सुंदर और गोरी लड़की से शादी करने की तमन्ना होती है। क्‍या एक गोरी लड़की काली शक्ल सूरत रखने वाले को स्वीकार करती है। क्या काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं के तर्ज पर उन्हें किसी का प्यार मिल पाता है? यह फिल्‍म इसी सवाल का तलाश करती है, जिसका ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। फिल्‍म मेरे चाचू की शादी का ट्रेलर खूब मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें बेहतरीन गाने हैं। सुमित सिंह चन्द्रवंशी का एक्शन भी कमाल का है। ऐसा रोल किसी भी न्यू कमर आर्टिस्ट के लिए बड़ा मुश्किल होता है, मगर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। गीत तो उन्होंने लिखे ही हैं, शानदार डांस और अभिनय भी किया है। साथ ही अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से तो उन्होंने किसी मंझे हुए अदाकार जैसी परफॉर्मेंस पेश की है।
इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इसके संगीतकार एक दो नही बल्कि 8 म्‍यूजिक डायरेक्‍टर हैं। 
छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork
देखा जाय तो एक तरह से सुमित सिंह चन्द्रवंशी हर ओर छा गए हैं, उन्होंने "काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं" को पूरी तरह चरितार्थ कर दिया है। स्नेक विडियो पर इस फिल्म एक विडियो "रंगबाज राजा" नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।
छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork
आपको बता दें कि 2017 में पवन सिंह की फिल्म "सत्या" में सुमित सिंह चन्द्रवंशी के लिखे गीत राते दिया बुताके ने नया रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद पवन सिंह के लिए सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने कई सुपर हिट गाने लिखे। पवन सिंह की फिल्म "वांटेड" का गीत पलंगिया सोने न दिया ने 2018 में रिकॉर्ड बनाया था। 2019 में उनका लिखा हुआ फिल्म "मैंने उनको सजन चुन लिया" का गीत भतार को भी भूल जाओगी सुपरहिट गीत था। इसके अलावा गीत पांडेय जी का बेटा हूँ भी हिट हो चुका है। अब उनके फैन्स को उनकी उन फिल्मों का इंतज़ार है, जिसमें वह हीरो हैं।
छा गये सुमित सिंह चन्द्रवंशी, काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं | #NayaSaberaNetwork
सुमित सिंह चन्द्रवंशी को नामचीन फ़िल्म निर्देशक जगदीश शर्मा, मंजुल ठाकुर, अजय श्रीवास्तव, अजय झा, एम आई राज, अशोक अत्रि ने बतौर हीरो फिल्में ऑफर किया है।

Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, मिर्जापुर रोड, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) | 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से असत्य पर सत्य के जीत का पर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments