नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समोधपुर में विद्युत विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर 3 लाख 48 हजार 725 रु पये की वसूली लिए व पैसा न जमा करने पर 15 बड़े बकायेदारों की कनेक्शन भी काट दिए। विद्युत विभाग की इस अभियान में अधिशासी अभियंता रामनरेश, उपखंड अधिकारी रोशन जमीर, अवर अभियंता अरविंद पटेल रहे। खेतासराय संवाददाता के अनुसार सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रु ख अख्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग खेतासराय की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 2 लाख 75 हजार रूपये की वसूली किया।
इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 34 कनेक्शन को काट भी दिया गया। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गई है। टीम उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, अवर अभियंता संतोष, पुनीत सिंह उपस्थित शामिल रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments