अनिल श्रीवास्तव
महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सराय गौरा गांव में बीमारी से ग्रसित मां की मौत का ऐसा सदमा लगा कि चंद घंटे बाद ही बेटे की भी सांस थम गई। परिजन बीमारी से मौत बता रहे हैं। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते हैं कि सराय गौरा गांव निवासी रामराज की पत्नी चंदा देवी(48) कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें हार्ट (दिल) की समस्या थी। उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की देर शाम चंदा की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई। घर पर मौजूद छोटा पुत्र अभिषेक (20) मां की मौत का यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका। अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आनन-फानन उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments