नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नियमित टीकाकरण, विशेष टीकाकरण, कोविड वैक्सीनसन की तैयारी, हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटाबेस एवं कोल्डचेन की तैयारी हेतु जिलाधिकारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताया गया कि जनपद में टीकाकरण सत्रों पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट की उपलब्धता का प्रतिशत अत्यन्त कम है जिस पर खराब प्रदर्शन वाले अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इसे शत-प्रतिशत अपडेटेड ड्यू लिस्ट उपलब्ध करवाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी जिसमें पंजीकृत प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा अपने स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हेतु डाटाबेस नहीं उपलब्ध कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जनपद में कुल 270 पंजीकृत प्राइवेट चिकित्सालय एवं क्लीनिक है जिसमें मात्र 107 प्राइवेट चिकित्सालयों/क्लीनिकों द्वारा ही डाटाबेस उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा 27 नवम्बर तक सभी प्राइवेट चिकित्सालयों/क्लीनिकों को अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के डाटाबेस उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके लिए सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त प्राइवेट चिकित्सालयों/क्लीनिकों के डाटाबेस 27 नवम्बर तक अनिवार्यरूप से उपलब्ध करायें।
from NayaSabera.com
0 Comments