दीवानी में नीलामी प्रक्रिया की तिथि तय | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जनपद न्यायालय परिसर स्थित 3 पान शाप, एक वाहन स्टैण्ड, एक स्टेशनरी शाप एवं एक कैंटीन के लोक-विक्रय हेतु मुहरबन्द टेण्डर 4 दिसम्बर को 2 बजे दिन में मेरे विश्राम कक्ष में खोला जायेगा। इसके लिये 3 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक सीलबन्द लिफाफे में निविदायें आमंत्रित की जाती है। बोलीदाता अभ्यर्थी को 3 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक ऊपर स्तम्भ-4 में अंकित धनराशि बतौर प्रतिभूति/धरोहर नगद रोकड़ के रूप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments