नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला जज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु जनपद न्यायालय परिसर स्थित 3 पान शाप, एक वाहन स्टैण्ड, एक स्टेशनरी शाप एवं एक कैंटीन के लोक-विक्रय हेतु मुहरबन्द टेण्डर 4 दिसम्बर को 2 बजे दिन में मेरे विश्राम कक्ष में खोला जायेगा। इसके लिये 3 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक सीलबन्द लिफाफे में निविदायें आमंत्रित की जाती है। बोलीदाता अभ्यर्थी को 3 दिसम्बर की सायं 5 बजे तक ऊपर स्तम्भ-4 में अंकित धनराशि बतौर प्रतिभूति/धरोहर नगद रोकड़ के रूप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा।
from NayaSabera.com
0 Comments