नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीट वृद्धि व छात्र/छात्राओं के तमाम समस्याओं के संबंध में छात्र नेता शान्तनु सिंह "ईशू" शुक्रवार को टीडी कालेज की प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह से मिले। उन्होंने प्राचार्य को एक पत्र सौंपकर सीट वृद्धि (जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाए), कक्षाओं के नियमित संचालन, छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था, कॉमन रूम की नवीनीकरण व साफ-सफाई और महाविद्यालय परिसर में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था कराने की मांग की।
साथ ही ईशू ने यह आग्रह किया कि छात्रों के भविष्य व स्वास्थ्य के साथ महाविद्यालय प्रशासन द्वारा खिलवाड़ न किया जाए। जल्द से जल्द समस्त मांगों को संज्ञान में लेते हुए निराकरण कराया जाय। इस अवसर पर रौनक, नमन, राज यश, अभिषेक, प्रखर आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments