अस्पताल में भीषण आग हादसा, पांच की मौत, जांच के आदेश | #NayaSaberaNetwork

अस्पताल में भीषण आग हादसा, पांच की मौत, जांच के आदेश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में देर रात कोविड अस्पताल (Covid Hospital) शिवानंद में भयानक आग लग गई। इस भीषण आग (Fire) हादसे में कुल 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई। गुजरात सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 


अभी तक कहा जा रहा है कि आग सबसे पहले राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू (ICU) में लगी थी। कोविड अस्पताल होने के कारण आईसीयू में मौजूद मरीजों में से 5 लोगों की मौत हो गई। शुरूआत में कहा जा रहा था कि आग में 6 लोगों की मौत हुई है, लेकिन एजेंसी की ओर से खबर है कि आग में झुलसने से कुल 5 लोगों की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे आग लगी। आईसीयू में उस समय मौजूद मरीज आग में झुलस गए। आग में झुलस कर पांच मरीजों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे। आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाड़ियों को भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

कई मरीज आग की ऊंची-ऊंची लपटों की वजह से झुलस गए हैं। उन्हें घायल अवस्था में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवानंद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है।
गौरतलब है कि अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments