नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के मयारी गांव में रविवार अपरान्ह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के मयारी गांव का निवासी श्याम लाल वर्मा उम्र 52 पुत्र रामकुबेर साइकिल द्वारा बाजार से घर जा रहा था। जैसे ही साइकिल सवार घर के पास पहुँचने वाला था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने वह गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि लोग उसे इलाज के लिए शाहगंज ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में सूचना पाते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है।
from NayaSabera.com
0 Comments