> व्यापारियों की बैठक में एसओ ने चौकी इंचार्ज को दिया निर्देश
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में रविवार को कस्बे के सराफा दुकानदारों के साथ एसओ रामप्रवेश कुशवाहा ने बैठक की। एसओ ने कहा कि धनतेरस व दीपावली पर्वों को देखते हुए सतर्कता बरतें। जरूरत पड़ने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। बैठक में साप्ताहिक बंदी का मुद्दा भी उठा। व्यापारियों ने कहा कि कस्बे में साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर बंदी के कानून का उल्लंघन करते हैं। जिसपर एसओ ने कस्बा चौकी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण को निर्देशित किया कि ऐसे दुकानदारों का चालान करें।
बैठक में नगर उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ, लल्लन सेठ, मकसूद आलम, बंटी सेठ, शिवम सोनी, प्रदीप साहू, नीरज सेठ आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments