रियाजुल हक
जौनपुर। नगर पालिका क्षेत्र के आम जनता से जौनपुर के डीएम ने यह अपील तो कर दिया है कि लोग अपने अपने घरों का कूड़ा घरों में एकत्र करें और नगर पालिका द्वारा दरवाजे पहुंच रहे सफाई कर्मियों को अपना कूड़ा दें लेकिन वहीं क्षेत्र की आबादी के हिसाब से शहर का कूड़ा उठाने में नगर पालिका के कर्मचारियों का पसीना छूट जाता है।
वहीं शहर में अभी कुछ ही कॉलोनी और गलियां ऐसी हैं जहां डोर टू डोर कूड़ा को उठाया जा रहा है, बाकी क्षेत्र में अगर देखा जाए तो शहर के 75 प्रतिशत ऐसी जगह है जहां पर खुले प्लाट में लोग अपने घरों के कूड़ों को फेंकने के लिए मजबूर हैं क्योंकि नगर पालिका के पास ना तो पर्याप्त कंटेनर हैं और ना ही सफाई कर्मी, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि हमारे पास सफाई कर्मियों की क्षेत्र के हिसाब से बहुत कमी है हर वार्ड में हम रोज कूड़े उठाने का प्रबंधन नहीं कर पाते हैं और ना ही सफाईकर्मी हर जगह पहुंच पाता है हमने प्रशासन को पत्र लिखा है कि सफाईकर्मियों की भर्ती की जाए ताकि शहर को स्वच्छ रखने में नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही से करें।
from NayaSabera.com
0 Comments