सीडीओ ने धर्मापुर के गजना व मोहिउद्दीनपुर गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। जिला मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने शुक्रवार को धर्मापुर ब्लाक के गजना व मोहिउद्दीनपुर गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। पार्क के पास पार्किंग स्थल और पार्क बन जाने के बाद अटल मनरेगा पार्क का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। दोनों गांवों में चल रहे मनरेगा पार्क के काम को देख ग्राम प्रधान शिमला देवी व फौजी अनिल यादव और सेक्रेटरी बाबूलाल की सराहना भी किया। 
सीडीओ ने पार्क की दीवार पर वालीबाल व बैडमिंटल टीम के खिलाड़ियों का नाम अंकित करने के साथ ही कहा कि गांव के पेंशन व राशन कार्ड में एक भी पात्र का नाम न छूटने पाये। घरों के बाहर डस्टबिन लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने और सफाई कर्मचारियों को नेम प्लेट व सर्विस नम्बर लगाने का भी निर्देश
दिया।
इस दौरान प्रभारी बीडीओ डिप्टी कलेक्टर अनुराग प्रसाद, एडीओ पंचायत लालजी राम,एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, एडीओ आईएसबी रामश्री,सेक्रेटरी बाबूलाल, प्रधान शिमला देवी, फौजी अनिल यादव आदि रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments