- समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया आय-व्यय का ब्यौरा
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता भवन में शुक्रवार को अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों व साधारण सभा के सदस्यों की मासिक बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिवक्ता समिति द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श के साथ ही आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में महामंत्री अजय कुमार सिंह ने विभिन्न मदों से हुई आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अवशेष बजट की भी जानकारी दिया। बैठक में तहसीलदार की कार्य प्रणाली को लेकर बार और बेंच में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने पर भी बिचार विमर्श किया गया।एसडीएम अंजनी कुमार सिंह और प्रतिनिधिमंडल की बीच गुरुवार को हुई वार्ता के संदर्भ में अधिवक्ताओं को जानकारी देने के लिये साधारण सभा की अग्रिम बैठक मंगलवार को बुलाने पर सहमति बनी। जिसमें गतिरोध समाप्त करने के संदर्भ में अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, आरपी सिंह, लक्ष्मी शंकर पाल, सरजू प्रसाद बिंद, कुंवर भारत सिंह, संजीव चौधरी, विकास यादव, लाल जी यादव, भरत लाल यादव, श्याम सुंदर यादव, दयाराम पाल, सुरेन्द्र यादव, रमेश चंद्र यादव "बाबा", विपिन मौर्य आदि ने विचार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments