नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। यातायात माह के 5वें दिन रविवार को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से स्वच्छता का मानक का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में चालकों व परिचालकों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
उक्त के पश्चात चालकों हेतु रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी स्मिता वर्मा, वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी गीता सिंह, टीआई कन्हैया राय, नेत्र शल्यक प्रदीप पाण्डेय, नेत्र परीक्षण अधिकारी योगराज, प्रदीप श्रीवास्तव, राम अचल मौर्य, सनी सिंह, हरीश चंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट, हैंडबिल आदि जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से बांटे गये।
from NayaSabera.com
0 Comments