- जिला आपूर्ति अधिकारी के इस अभियान से होटल मालिकों, रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप
- छापेमारी से कामर्शियल गैस सिलेंडरों की खपत बढ़ी
हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। जिला आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह ने अपनी टीम के साथ बुधवार को पूजा पैलेस मैरेज हाल में छापेमारी कर आधा दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया और कैटर्स एंव मैरेज हाल मालिक को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कामर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने एक सप्ताह पूर्व कई बड़े-बड़े होटलों व रेस्टोरेंटों में छापेमारी करके भारी संख्या में कामर्शियल की जगह घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हुए बरामद किया था। जिला आपूर्ति अधिकारी के इस अभियान से होटल मालिकों, रेस्टोरेंटों में हड़कंप मचा हुआ है। काफी दिनों के बाद इस तरह का जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। नगर से लेकर हर तहसीलों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।
एलपीजी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह (छोटू) ने बताया कि जिलापूर्ति अधिकारी के इस अभियान से गैस एजेंसियों पर कामर्शियल गैस सिलेंडरों की खबत बढ़ी है। अधिकांश लोग शादी विवाह में कामर्शियल की जगह घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन डीएसओ के इस छापेमारी से लोगों में दहशत व्याप्त है और कामर्शियल गैस सिलेंडरों की खपत बढ़ी है।
from NayaSabera.com
0 Comments