- ग्राहकों से सदैव शालीनता से पेश आएं शाखा प्रबंधक
बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर विकास खण्ड के मेढ़ा बाजार में स्थित भवन परिसर के स्थानांतरण बड़ौदा यूपी बैंक का उद्घाटन महाप्रबंधक टीएन जगदीश ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राहकों से सदैव शालीनता से पेश आने पर बैंक की आय में बढ़ोत्तरी होती है इसलिए सभी बैंककर्मियों का दायित्व बनता है कि वह सदैव अपने ग्राहकों का सम्मान करें। बैंक की अन्य शाखाओं को भी आय में बढ़ोत्तरी के लिए बेहतर काम करने की जरूरत है। अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबन्धक शशिभूषण तथा संचालन रजनीश पाण्डेय ने किया। मुख्य प्रबंधक और महाप्रबंधक द्वारा डाॅ. प्रकाश शुक्ला निवासी फिरोजपुर, रमेश सिंह निवासी मेढ़ा, पुरुषोत्तम सिंह निवासी बुढ़नेपुर और दिव्यांग सम्मान योजना के तहत विवेक जायसवाल निवासी मेढ़ा को ॠण दिया गया।इस दौरान उन्होंने पौधरोपण में छायादार वृक्ष छितवन का पौधा भी लगाया।
इस मौके पर प्रधान कार्यालय मुख्य प्रबन्धक अनीश सिन्हा, मेढ़ा बैक अधिकारी विवेक कुमार, कैशियर नितिन मिश्रा, रमेश, विकास, आरपी पाण्डेय, रशीद अहमद अंसारी, अर्पित श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह,सहित आस-पास के उक्त 17 बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। वहीं सभी आगन्तुकों के प्रति मेढ़ा शाखा प्रबन्धक राम सागर शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments