शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव में शाहगंज वाया प्रयागराज मार्ग पर स्थित फिनो बैंक के मिनी केंद्र पर बुधवार को दिन दहाड़े असलहे के बल पर धावा बोल नकाबपोश तीन बदमाशों ने केन्द्र संचालक से 25 हजार नकदी, सीसीटीवी कैमरा व लैपटॉप लूट जिस बाइक से आये थे उसी से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक छानबीन किया।
बताते हैं कि गांव निवासी निवासी आलोक रंजन वर्षों से उक्त मिनी केंद्र चला रहे है। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वे नित्य की भांति अपनी शाखा पर बैठे थे। तभी एक पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे। एक बाइक से उतर सीधे आलोक के पास पहुँच उस पर असलहा तान दिया। दूसरा बदमाश बाहर बैठे होमगार्ड को असलहे के बल पर कवर कर लिया। एक नकाबपोश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। आलोक पर असलहे के बट से प्रहार कर बदमाश दराज में रखा 25 हजार नकदी, लैपटॉप तथा जाते जाते सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ अपने साथ लेते गये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी बाइक पर बैठ बदलापुर की तरफ फरार हो गए। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है कि लूट के आरोप का मामला आया है। घटना की जांच की जा रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments