न्यायालय के आदेश के अवमानना पर धारा 82 की हुई कार्यवाही | #NayaSaberaNetwork

  • हाजिर न होने पर कुर्की की होगी कार्यवाही
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत/रामनगर, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के बीरमपुर के मामले   में जौनपुर न्यायालय के आदेश पर केराकत पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव के अभियुक्त के खिलाफ कुर्की से पूर्व की जाने वाली कार्यवाही की। एसीजेएम चतुर्थ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार धारा 382/411 के अभियुक्त शुभम सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी बीरमपुर थाना केराकत को न्यायालय में पेश होने की जानकारी होने के बाद भी लापरवाही की गई। न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश पर केराकत पुलिस ने आरोपी के घर व विद्यालय पर धारा 82 की नोटिस चस्पा करते हुए आगामी 8 दिसंबर को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया। न्यायालय में हाजिर न होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की जाएगी। केराकत पुलिस के सहयोग से रामपुर थाना पुलिस उपरोक्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी अब भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की कार्यवाही होगी।

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments