जिलाधिकारी ने पूजन स्थल का नौका से किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। शनिवार की सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का चार दिनी अनुष्ठान सम्पन्न होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन किया गया। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने नगर के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट सहित कई घाटों का नौका के माध्यम निरीक्षण किये। वहीं पूजन स्थलों पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवान पूरी मुश्तैदी के साथ तैनात रहे।


बता दें कि जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक के नदी के घाटों सहित तमाम जलाशयों पर पूजा करने वाली महिलाओं सहित उनके परिजनों की भीड़ रही। सूर्यास्त के बाद सभी महिलाएं घर चली गयी जो रविवार को सुबह भगवान भाष्कर के उदय पर अर्घ्य देकर चार दिवसीय इस अनुष्ठान का समापन करेंगी।
इसके पहले बीते बुधवार को व्रती महिलाओं ने घर में चूल्हे पर प्रसाद तैयार करके खरना किया। शाम को स्नान करके छठी मइया की पूजा करने के बाद उन्हें रसियाव, खीर, घी लगी रोटी, केला आदि का भोग लगाया। खरना के बाद सुहागिनों की मांग भरकर उन्हें सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दी गयी। तत्पश्चात परिवार सहित आस-पास के लोगों को खरना का प्रसाद वितरित किया गया। शुक्रवार को घर से गीत गाते हुए व्रती महिलाओं सहित उनके परिजन सिर पर पूजा की देउरी रखकर गाजे-बाजे के साथ नदियों, तालाबों, नहरों के किनारे पहुंचे।
इस अवसर पर समूह में छठ मइया की कथा सुनकर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। देखा गया कि जिला मुख्यालय के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारवीर घाट, गुलर घाट, पांचो शिवाला घाट, गोकुल घाट, सूरज घाट, जोगियापुर, अचला देवी घाट सहित जफराबाद, केराकत, शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, खुटहन सहित अन्य ग्रामीणांचलों के जलाशयों के किनारे पूजन-अर्चन करने वाली महिलाओं सहित उनके परिजनों व देखने वालों की भीड़ रही जिनकी व्यवस्था के लिये तमाम स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि लगे रहे। स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। वहीं दूसरी ओर पूर्वांचलवासियों के आस्था की केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम के पीछे स्थित सरोवर में इस बार छठ महोत्सव का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित इस अनुष्ठान में जहां व्रती महिलाओं ने पूजा-पाठ किया, वहीं तमाम लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली।

तीसरे दिन छठी मां का किया गया पूजन-अर्चन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बौलीया घाट पर महिलाओं ने छठी माँ का किया पूजा अर्चना। इस साल कोविड 19 को देखते हुए कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन किया। महिलाओं ने छठी माँ का पूजा करके भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया माना जाता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की अराधना की जाती है। आज तीसरे दिन की सायं सूर्य देवता को अर्घ्य देकर पूजा किया जाता है। इस साल कोविड 19 को देखते हुए सभी को माक्स का प्रयोग करने को कहा गया।


*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad

*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम परिवार की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments