पुलिस चौकी को पुर्नजीवित करने की मांग | #NayaSaberaNetwork

  • 1991 में हुये दंगे के बाद स्थापित की गयी थी
  • सांसद ने एसपी को लिखा पत्र
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। नगर के पुरानीबाजार मोहल्ले में सन 1991 में हुये दंगे के बाद प्रशासन ने इस अतिसंवेदनशील मोहल्ले में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करायी थी जो कि बीते दो वर्षों से पूरी तरह बंद पड़ी है। देखभाल और मरम्मत के अभाव में भवन की भी हालत खराब हो रही है।

स्थानीय भाजपाईयों ने पुलिस चौकी को पुर्नजीवित करने के लिये प्रयास प्रारंभ किया तो स्थानीय सांसद बीपी सरोज ने भी एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा है। भाजपा नेता गगन चौबे ने इसके लिए मुहिम चलायी तो लोग इस मुहिम से जुड़ते गये। मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग सिन्हा, जयानन्द चौबे, राजेश अग्रहरि के अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि और क्षेत्रीय सभासद लाल बहादुर टंडन ने भी इसी मोहल्ले में स्थित सर्राफा मार्केट की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये इसे तत्काल वापस सक्रिय करने की मांग की है।

*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments