आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रोगी लाभान्वित | #NayaSaberaNetwork

अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। बासुदेव नेचुरोपैथी क्लीनिक व आरोग्यम एचटीसी के संयुक्त तत्वाधान में मछलीशहर से मड़ियाहू रोड के मोलनापुर मोड़ के पास बुधवार को नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वाराणसी आए डॉ. जितेन्द्र कुमार व डॉ. दीपक सिंह ने भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर किया गया। शिविर में डॉ. दिवाकर बिंद ने गठिया जोड़ों का दर्द, मधुमेह, शूगर, पथरी, दमा का इलाज व जांच नि:शुल्क की गई। दवाई भी नि:शुल्क वितरित की गई। संचालन चिकित्सा मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर बिन्द ने आयुर्वेद के बारे में विस्तार रूप से बताया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में कैम्प आयोजक डाॅ. प्यारेलाल बिंद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान बांकेलाल यादव, रामआसरे यादव, गंगा प्रसाद गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*बढ़ाएं अपना व्यापार, नया सबेरा के साथ. डिजिटल विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 9807374781, 9792499320*
Ad


*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments