- विवादित जमीन को लेकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुहर विशुनपुर गांव में रविवार दोपहर एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में आठ महिलाएं सहित 16 लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने चार लोगों की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गांव में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों तरफ से जिसको जो मिला एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। कोई किसी वृद्ध पर लाठियां भांज रहा था तो कोई किशोरों पर। कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे लेकिन लाठियां भांज रहे लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से प्रेमा देवी 55 वर्ष, जितेंद्र कुमार 45, गौरी शंकर 55, धर्मेंद्र यादव 27, संतरा देवी 52, राजेश यादव 30, विनय यादव 15, अश्वनी यादव, हरिशंकर यादव 53, जुलाबा देवी 50, इन्द्रकला 25, सरिता यादव 35, धर्मशीला 27, राधा देवी 32 व ध्रुव यादव 45 सहित 16 लोग घायल हो गए।
उधर मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्रेमा देवी, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दोनों पक्षों में एक दूसरे पर लाठियां बरसाने का वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
from NayaSabera.com
0 Comments