अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। जन विकास संस्थान जौनपुर द्वारा ब्रेकथ्रू नई दिल्ली के सहयोग से संचालित किशोरी सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत कोविड 19 को ध्यान में रखते, इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विकासखंड के विभिन्न गांव में किया गया। जिसमें रामगढ़ व तिलौरा में रैली, नुक्कड़ नाटक व जनसभा, अदारी वारी सहजदपुर, कौरहा में रैली व जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के परियोजना निदेशक राजमणि के निर्देशन व परियोजना समन्वयक शिव शंकर के सहयोग से उक्त गतिविधियां आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जन विकास संस्थान के परियोजना समन्वयक द्वारा चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्य व कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम के आयोजन में अमृतलाल, शिव प्रकाश, कंचन, सुनीता, अरविंद, संजय व समस्त पियर ट्रेनर का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर किशोरी समूह के किशोरियों द्वारा नुक्कड़ नाटक डांस व विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर नारी संघ की महिलाएं, आशा, आगनबाड़ी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments