नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उर्स ए आला, हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेली शरीफ का 102वां उर्स शरीफ के मौके मंगलवार को नवाब साहब के अहाता स्थित मदरसा हंनफ़िया के मदीना मस्जिद के सहन में बाद नमाज जोहर कुरान खवानी व नाते नबी का नजराना पेश किया गया। बाद सलाम मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हैशाम जाफरी ने दुआ कराई, जिसमें देश व दुनिया मे अमन की दुआ की गई। दुआ के बाद आए हुए लोगों में तबर्रुक "प्रसाद "वितरण किया गया।
इस मौके पर मौलाना शरीफ उल हक, मौलाना क़या मुद्दीन, मौलाना साबिर, मौलाना शमसुद्दीन, रियाज़ुल हक़, मोइनुद्दीन अंसारी, शकील मंसूरी, नफीस अहमद, जफर शेरू, उसैद जाफरी, अतीक अहमद, अत्ताउल्लाह, अफजाल अंसारी, सूफी मोहम्मद ताज आदि लोग ने उर्स ए आला हजरत में शिरकत किया।
from NayaSabera.com
0 Comments