आला हजरत उर्स मुबारक के मौके पर जुटे जायरीन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उर्स ए आला, हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेली शरीफ का 102वां उर्स शरीफ के मौके मंगलवार को नवाब साहब के अहाता स्थित मदरसा हंनफ़िया के मदीना मस्जिद के सहन में बाद नमाज जोहर कुरान खवानी व नाते नबी का नजराना पेश किया गया। बाद सलाम मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हैशाम जाफरी ने दुआ कराई, जिसमें देश व दुनिया मे अमन की दुआ की गई। दुआ के बाद आए हुए लोगों में तबर्रुक "प्रसाद "वितरण किया गया। 

आला हजरत उर्स मुबारक के मौके पर जुटे जायरीन | #NayaSaberaNetwork


इस मौके पर मौलाना शरीफ उल हक, मौलाना क़या मुद्दीन, मौलाना साबिर, मौलाना शमसुद्दीन, रियाज़ुल हक़, मोइनुद्दीन अंसारी, शकील मंसूरी, नफीस अहमद, जफर शेरू, उसैद जाफरी, अतीक अहमद, अत्ताउल्लाह, अफजाल अंसारी, सूफी मोहम्मद ताज आदि लोग ने उर्स ए आला हजरत में शिरकत किया।

*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments