नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मल्हनी उपचुनाव की चर्चा विधानसभा के अलावा पूरे जनपद में है या यूं कहे कि धनंजय सिंह के मैदान में आने से पूरे पूर्वांचल में है। अभी तक तो यह लग रहा था कि धनंजय सिंह या फिर उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिल जाएगा और उसी का इंतजार मल्हनी की जनता भी कर रही थी लेकिन मंगलवार को राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा व कांग्रेस ने अपना—अपना प्रत्याशी घोषित कर मल्हनी की तस्वीर को साफ कर दिया। अब सपा से लकी यादव, भाजपा से मनोज सिंह, कांग्रेस से राकेश मिश्र, बसपा से जेपी दूबे चुनावी मैदान में है। वहीं हजारों समर्थकों वाले पूर्वांचल के कद्दावर नेता धनंजय सिंह निर्दल ही चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, इसके पूर्व ही उन्होंने निर्दलीय पर्चा खरीदा था। हालांकि चुनावी माहौल में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। कभी भी कुछ भी होना संभव है।
गौरतलब हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह कांग्रेस से टिकट के लिए भी लगे हुए थे लेकिन कांग्रेस में ही कुछ राष्ट्रीय नेता उन्हें पार्टी में नहीं चाहते थे और शायद वह अपने मंसूबे पर कामयाब भी हो गये और आज कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके इतर हैदराबाद से भाजपा की सदस्य श्रीकला धनंजय सिंह भी भाजपा से टिकट के लिए लगी हुई थी लेकिन जिले से भेजी गयी सूची में उनका नाम नहीं था। मंगलवार को कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद ही भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए मनोज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब देखना यह होगा कि नामांकन, नामांकित पर्चों की जांच और नाम वापसी के बाद कौन—कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोर आजमाइश करेगा। अभी तो फिलहाल तस्वीर यही है कि सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और अब तेजी से प्रचार प्रसार भी करेंगे।
from NayaSabera.com
0 Comments