जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा तहसील मछलीशहर के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बीएलओ और सुपरवाजरों को प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है, जिसके क्रम में सभी लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर ले। उन्होने बताया कि आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है और दावे और अपत्तियां भी ली जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी को फार्म-6, फार्म-7, फार्म 8 के भरे जाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 01 जनवरी 2026 के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई, और 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु की अर्हता पूर्ण कर रहे मतदाताओं के फार्म 6 भरवाए जाए तथा घोषणा पत्र अवश्य भरवाए जाए। इसके साथ ही जितने भी फार्म प्राप्त हो रहे है उन्हे शीघ्र अपलोड करने के लिए भी निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्य के साथ ही डिजीटल क्राप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री सहित राजस्व के अन्य कार्यो को समय से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर इआरओ मछलीशहर सौरभ कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments