Jaunpur : सहकारी इण्टर कॉलेज के छात्र का सीआईएसएफ में हुआ चयन

संजय शुक्ल @ जौनपुर। सहकारी इण्टर कॉलेज मिहरावां के सत्र 2020 के साइंस वर्ग के छात्र दीपक यादव निवासी बरंगी मानीकलां का सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद पर चयन हुआ है। दीपक यादव को विद्यालय के प्रार्थना सभा में सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आरडी सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे मेधावी छात्र आप सभी के लिए प्रेरणास्रोत होने चाहिए। बता दें कि दीपक यादव विद्यालय के विज्ञान वर्ग का मेधावी छात्र रहा है। साथ ही साथ एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होल्डर है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बृजेश सिंह, दिनेश सिंह, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कुमार पार्थ सिंह, दिनेश कुमार, पंकज मिश्रा, तेज बहादुर, बांके लाल प्रजापति, शिशिर सिंह, जाय दत्ता, डॉ. अर्चना सिंह, रश्मि सिंह, शालिनी, रेनू यादव, पूजा यादव, अमित सिंह, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

Post a Comment

0 Comments