Jaunpur : ​लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने किया कम्बल वितरण कार्यक्रम

शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तत्वावधान अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में निःशुल्क कंबल वितरण एवं 'नेकी की दीवार' कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ जहां क्लब का चार्टर डे भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये गये। साथ ही 'नेकी की दीवार' के माध्यम से एकत्र किये गये वस्त्रों का वितरण कर सेवा, सहयोग और मानवता का सशक्त संदेश समाज को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी क्रुणाल गौरव एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः प्रभारी निरीक्षक केके सिंह, सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली के प्रबंधक अनिल उपाध्याय एवं डॉ राजकुमार मिश्र रहे।
इस दौरान लायंस क्लब शाहगंज स्टार के पूर्व अध्यक्षगण— रूपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डॉ. एस.एल. गुप्ता, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवशी, प्रवीण श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, चार्टर मेंबर महेंद्र जायसवाल, मनोज पांडेय एवं सतीश चंद गुप्ता को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक मनोज पांडेय एवं रोमिल अग्रहरि ने सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं, लायन सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब शाहगंज स्टार भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता करता रहेगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि, डॉ. आर.के. वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, पवन साहू, डॉ. आलोक पालीवाल, राजेश चौबे, राहुल राज मिश्रा, पंकज सिंह, लियो क्लब अध्यक्ष शुभम गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रहरि, पवन अग्रहरि, निलय अग्रहरि, अमित सेठ, वासु अग्रहरि, शुभम पांडेय, चंदन अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments