Jaunpur : ​मछली विक्रेता की सड़क हादसे में हुई मौत, बाइक सवार फरार

राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे मछली बेचकर साइकिल से लौट रहा मछली विक्रेता की सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार तारगहना गांव निवासी कामता सोनकर (60 वर्ष) पुत्र भुल्लर सोनकर रोज़ की तरह लेदरही में मछली बेचने के बाद अपने घर तारगहना लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कामता सोनकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्घटना के बाद बुलेट मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कामता सोनकर ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments