Jaunpur : फसल को कीटों से बचायेगी सोलर लाइट ट्रैप 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों से अपील किया कि वर्तमान में फसलों को कीटों से बचाने के लिए किसानों को कीटनाशक रसायनों का छिड़काव नहीं करना पडेगा। इसके लिए कृषि विभाग (कृषि रक्षा अनुभाग) द्वारा सोलर लाइट ट्रैप की व्यवस्था की है। जनपद में किसानों को खेतों में लगाने हेतु 2000 लाइटें मिली है और किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दी जायेगी। इसके लिए किसानों का पंजीकरण कराना होगा। फसल को कीटों से बचाने के लिए जिस रासायनिक दवा का छिड़काव किया जाता है। वह फसलों के पोषक तत्वों को नष्ट कर देती है। अब खेतों में सौर ऊर्जा से संचालित लाइट ट्रैप से हानिकारक कीटों को नष्ट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलें में 2000 सोलर लाइटें आयी हैं। यह पंजीकरण वाले किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दी जायेगी। खेतों के बीच में इस सोलर लाइट को लगाया जायेगा। रात में यह सोलर लाइट जलेंगी तो लाइट के पास कीट आयेंगे। लाइट के नीचे की तरफ काफी बड़ा बाक्स की तरह एक टै्रप लगा रहेगा। इस ट्रैप में पानी भरने के बाद डीजल डालना होगा। लाइट के पास आने-वाले कीट उस ट्रैप में गिरकर मर जायेंगे। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में कृषि रक्षा इकाई केन्द्रों पर सामयिक कृषि रसायन खर—पतवार नाशक रसायन में 50 प्रतिशत बायोपेस्टीसाइड में 75 प्रतिशत तथा सोलर लाइट ट्रैप फेरोमेन ट्रैप आदि पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments