अमित जायसवाल @ चन्दवक, जौनपुर। देश की प्रगति के लिए आवश्यक है कि हम देश में निर्मित सामानों का ही प्रयोग करें। दैनिक प्रयोग के लिए उच्च कोटि की सामने भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं। जिनकी गुणवत्ता साबित हो चुकी है। उक्त बातें अंतरराज्यीय स्वदेशी जागरण संकल्प यात्रा में शामिल होने चंदवक बाजार पहुंचे क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि देशी सामानों का स्वयं प्रयोग करें तथा दूसरों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। वहीं स्वदेशी जागरण मंच के काशी प्रांत के संयोजक डॉ. गोपाल सिंह ने कहा कि संकल्प यात्रा मूल उद्देश्य है कि देश में भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित सामानों के उपयोग के लिए लोगों को जागृत करना। पेप्सी कोला की जगह दूध दही के सेवन के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। हम विदेशी कंपनियों के विरोधी नहीं, स्वदेश के प्रति समर्पित है। प्रदेश के चालीस जिलों से होकर गुजरेंगी। पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य श्री नारायण राजभर ने भी विचार व्यक्त किया। स्वदेशी जागरण यात्रा चालीस जिलों से होकर गुजरेंगी। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नखड़ू, मनीष सिंह, योगेंद्र सिंह, युवा नेता समाजसेवी श्रवण यादव बंगा, चंद्रिका यादव, चंद्रमोहन सिंह, कल्लू सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments