Jaunpur : ​बिरहा गायकों ने अपने गीत के माध्यम से बांधा समा

अमित जायसवाल ‍@ चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक पुरानी बाजार में मकरसंक्रांति के अवसर पर अनिल सिंह व बाजारवासियों के सहयोग से सांस्कृतिक बिरहा मुकाबले का आयोजन किया गया। बिरहा मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार मुकेश सिंह राजपूत ने बिरहा गायक विनोद कुमार चौबे व गीता रानी सोनभ्रद्व का माल्यार्पण कर बिरहा को शुभारंभ कराया। गायक विनोद कुमार चौबे व गीता रानी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों गायकों ने अपने सुरीली आवाज से मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। वहीं दूर दराज से बिरहा सुनने आए लोगो ने जमकर बिरहा का आनंद उठाया। वहीं भावी जिला पंचायत सदस्य श्रवण कुमार यादव (बंगा) ने बिरहा गायक विनोद कुमार चौबे व गीता रानी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments