Jaunpur : प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित: नीरा आर्या

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उमरवार गांव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सौहार्द बंधुत्व मंच द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई,इस दौरान मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियां के बारे में जानकारी दी गई।इस बाबत सहकार सेवा फाउंडेशन की प्रबंधक नीरा आर्या ने युवाओं को लोकतंत्र के महत्व और मतदान के अधिकारों के बारे में मतदाताओं को जानकारी देते हुए उन्हें प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में मौजूद सौहार्द बंधुत्व मंच की सक्रिय साथी चंदा,धारा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पूनम ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की गरिमा बनाए  रखने की शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments