Jaunpur : विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मापुर के पुनः निर्माण भवन का किया भूमि पूजन

राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने स्थानीय ब्लॉक परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुनः निर्माण भवन का स्थानीय लोगो की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के पुनः निर्माण का विधायक जगदीश नारायण राय ने भूमि पूजन किया।
इस मौके पर विधायक जी ने कहा कि धर्मापुर पीएचसी एकदम जर्जर अवस्था में हो गया था। ऐसे स्थिति में अब यहां के प्रभारी और स्टाफ के लिए एक मुख्य पीएचसी भवन के साथ टाइप टू के लिए दो आवास, ईएमओ के लिए एक आवास, कैंपस में इंटरलॉकिंग आदि का निर्माण एक प्रमुख कार्यदाई संस्था द्वारा किया जाएगा। विधायक ने बताया कि इस पूरे भवन निर्माण का बजट 2 करोड़ 56 लाख 90 हजार रुपए है। साथ ही कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव, बीडीओ कृष्णमोहन यादव, पीएचसी अधीक्षक डा. इंद्रजीत यादव, डा. धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान फौजी अनिल यादव, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव, विनोद यादव, राकेश रोशन, सुनील कन्नौजिया सहित तमाम मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments