Jaunpur : ​एनर्जी एक्सपर्ट ने सोलर पम्प को लेकर लाभार्थियों से किया संवाद

जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार समूह के सदस्य एवं एनर्जी एक्सपर्ट रविकांत मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सोलर पम्प के लाभार्थियों एवं सोलर पम्प प्रदाता वेंडर, विद्युत विभाग एवं यूपी नेडा के अधिकारियों के साथ सोलर पम्प के विस्तार एवं सोलर रूफ टॉप के संबंध में संवाद किया। उन्होंने पीएम कुसुम योजना अन्तर्गत किसानों के यहां स्थापित सोलर पम्प से हो रहे लाभ के संबंध में विस्तारपूर्वक वार्ता किया।साथ ही  पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना अन्तर्गत स्थापित सोलर रूफ टॉप के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया। वहीं किसानों के बीच सोलर पंपों की घटती मांग के संबंध में उनके द्वारा जानकारी चाही गई जिस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि वर्तमान में सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली आपूर्ति, विद्युत चलित पम्पों की अपेक्षा सोलर पम्प से पानी कम डिस्चार्ज होना, छतों पर न लगाया जाना आदि प्रमुख कारण है।
बैठक में उपस्थित लाभार्थियों ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना से स्थापित सोलर से उनके बिजली के बिल में कमी आई है। साथ ही स्थापित सोलर में किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस नहीं है। सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पादित कर बिजली के बिल भी बचत कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ० रमेश चंद्र यादव ने बताया कि पीएम कुसुम योजना से स्थापित सोलर पम्पों से जनपद की सिंचित क्षेत्र में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, उप कृषि निदेशक डॉ वीबी द्विवेदी, समाजसेवी कृष्ण कुमार जायसवाल, परियोजना प्रभारी नेडा, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीएम कुसुम के वेंडर, पीएम सूर्य घर के वेंडर, लाभार्थी किसान आदि उपस्थित रहे। इसके बाद बक्सा क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी कृषक रामयश यादव के यहां स्थापित पीएम सूर्य घर एवं मुक्त बिजली योजना अंतर्गत स्थापित सोलर रूफ टॉप एवं पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत स्थापित सिंचाई हेतु सोलर पंपों का स्थलीय सत्यापन कर किसानों से फीडबैक भी लिया गया। किसानों ने बताया कि सोलर पम्प मरम्मत हेतु उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाय तो इससे किसानों की रुचि बढ़ेगी एवं कृषि का सतत विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments