जौनपुर। शांता फाउण्डेशन के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को फूड कार्ट उपलब्ध कराए गया, जिससे वे सम्मानपूर्वक अपनी आजीविका चला सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा अपने कर-कमलों से किया गया। यह आयोजन रविवार को रूहट्टा में सम्पन्न हुआ। संस्था के अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, संरक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं सुनीत श्रीवास्तव, प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कल्पना गुप्ता, उपाध्यक्ष निशांत सिंह एवं मनीष श्रीवास्तव, सह-प्रबंधक दीप्ति गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रवक्ता स्मिथ श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सरिता निगम, आलोक वर्मा, रवि श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, नीतू सिंह, युवराज गुप्ता, संध्या गुप्ता, मधु श्रीवास्तव, स्वीटी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने शांता फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
0 Comments