Jaunpur : ​ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा तहसील केराकत के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विस्तार से अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में तथा फार्म-6, फार्म-7, फार्म 8 के भरे जाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी को निर्देश दिये कि सभी लोग फार्म 6,7,8 भरने की प्रक्रिया को अच्छे से सीख लें जिससे वे अन्य लोगो को फार्म भरने के दौरान सहयोग कर सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष अभियान तिथि 18 जनवरी 2026 को आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया। 01 जनवरी 2026 के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई, और 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु की अर्हता पूर्ण कर रहे मतदाताओं के फार्म 6 भरवाए जाए तथा घोषणा पत्र अवश्य भरवाए जाए। मोबाईल नम्बर भी अवश्य दर्ज किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राप्त फार्म 6,7, 8 के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि प्राप्त फार्मो को शीघ्र ही पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने ईआरओ, एईआरओ, को निर्देश दिया कि बीएलओ और सुपरवाइजरों को फार्म को अपलोड करने में सहयोग प्रदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने एइआरओ से सीधे समन्वय कर सकते हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत शैलेन्द्र कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, ना. तहसीलदार हुसैन अहमद, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज में बीडीओ अस्मिता सेन सहित अन्य कार्मिको से प्राप्त फार्म 6, 7, 8 की प्राप्ति, इन्टरनेट की सुविधा, बूथों की संख्या सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि सभी फार्म डिजीटाइज कर दिए जाए। सभी अधिकारी, कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई के साथ ही एसआईआर के कार्य सम्पादित करें।

Post a Comment

0 Comments