Jaunpur : ​विशेष रोल प्रेक्षक ने जौनपुर में की समीक्षा बैठक

जौनपुर। संयुक्त सचिव युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार/विशेष रोल प्रेक्षक कुणाल जी (आईएएस) की अध्यक्षता में गहन विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के सम्बन्ध में ईआरओ एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। विशेष रोल प्रेक्षक के आगमन पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण द्वारा पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर अभिनन्दन किया। बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) से संबंधित कार्यों को लेकर समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुये सुझाव भी लिये गये।
इस दौरान विशेष रोल प्रेक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एसआईआर के दौरान निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार घर-घर गणना पत्रों का वितरण किया गया, डिजिटाइजेशन किया गया तथा मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टेड के डाटा को अनमैप्ड की श्रेणी में रखा गया। 6 जनवरी को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया। एसआईआर के दौरान सभी राजनैतिक दलों के साथ लगातार बैठक कर अद्यतन जानकारी दी गई। द्वितीय फेज 6 जनवरी के बाद अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस निर्गत की जा रही है।
इस दौरान प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण से फीडबैक भी लिया जिसके क्रम में सभी ने बताया कि एसआईआर के कार्यों के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। प्रेक्षक ने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि राजनैतिक दलों के साथ समन्वय कर एसआईआर के कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पादित करें। राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण से एसआईआर के संबंध में सुझाव लेते हुए आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही सभी ईआरओ से विधानसभावार मैपिंग की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुये जनसुनवाई केंद्र बनाकर अनमैप्ड मतदाताओं के साक्ष्य मिलान हेतु सुनवाई किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रजापति, जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्य, जिलाध्यक्ष अपना दल लाल बहादुर पटेल, भाजपा से यादवेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कांग्रेस राकेश सिंह, सीपीआईएम से केएस रघुवंशी, भाजपा से सुदर्शन सिंह, आम आदमी पार्टी से सुभाष चंद्र गौतम सहित अन्य सम्मानित प्रतिनिधिगण हीरा लाल विश्वकर्मा, गुलाबचंद यादव, आरिफ हबीब, श्याम बहादुर यादव, विजय पटेल, पियूष गुप्ता, संजीव भारती, स्कंद पटेल, जय प्रकाश पटेल, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह, सभी संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments