जौनपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर 'नाथ सम्प्रदाय' के अति प्राचीन मठ बाबा बारीनाथ मंदिर टैगोर नगर (उर्दू बाजार) में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सदस्य डॉ. ज्योति सिन्हा एवं तिलकधारी महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. माधुरी सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। साथ ही अतिथिद्वय ने शांति के प्रतीक 'कबूतर' व 'गुब्बारे' नील गगन में छोड़ा। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान कर संविधान के मूल्यों स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का बैच एवं माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम् और स्मृतिचिन्ह स्वरूप 'भारतीय संविधान' की प्रति भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति सिन्हा, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. माधुरी सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक अजय जौहरी सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संजय सेठ, रमेश सोनी, अश्वनी सहगल, राजीव जौहरी, नागेन्द्र जायसवाल, वीरेंद्र सेठ, अतुल जौहरी, जय प्रकाश यादव, अमरनाथ सेठ, आशीष वाधवा, विपिन मौर्या, नीरज शाह, राजीव जौहरी, राजकुमार साहू, विनोद साहू, ओम प्रकाश यादव, तथागत सेठ, शिवम् यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments