विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुर्की में गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने फीता काटते हुये प्रतिमा का मुख पर खोल करके किया। इस दौरान श्री सिंह ने डॉ. अंबेडकर के पदचिन्हों और संकल्पों पर चलने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने अपने लिखित संविधान के जरिए जिस तरह दलित गरीबों को समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किया वह अद्वितीय है। आज देश को बाबा साहेब के सपने को आगे बढ़ाने और उनके द्वारा किए कार्यों पर अमल करने की जरूरत है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मो. सादिक, अजय न्याय, मो. मौशिम, राजेंद्र, रामा, उमाशंकर, राजेश मास्टर, पप्पू कुमार, सुखराज राम, देवराज महंत, रविन्द्र कुमार, लालता प्रसाद, गुलाब शंकर समेत भारी तादात पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं।
0 Comments