केराकत,जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के सभागार में तहसील की सीनियर अधिवक्तागणों के सम्मान में आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने कहा कि बड़ों का आदर सम्मान व करने से खुद का सम्मान बढ़ता है। छोटों को चाहिए कि अपने से बड़े लोगों से अनुभव व सीख लेकर आगे बढ़ें। वहीं बड़ों को चाहिए कि अपने से छोटों को प्यार दें और उन्हें अच्छी राह दिखायें। पत्रकार ए एच अंसारी ने कहा कि विचारों में भले ही मतभेद हो लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। मुकदमों को लेकर पक्ष विपक्ष अधिवक्ता भले ही न्यायालयों में जमकर बहस व विरोध प्रदर्शन करें। लेकिन ज्यों ही न्यायालय से बाहर निकलें तो सभी अधिवक्तागण आपस में मित्रवत व भाई जैसा व्यवहार करें। इस अवसर पर शारदा प्रसाद यादव एडवोकेट,सुरेश राम एडवोकेट,विनोद यादव एडवोकेट,सुभाष चन्द्र सिंह एडवोकेट,रमेश कुमार एडवोकेट,दिनेश पाण्डेय एडवोकेट, श्याम बिहारी मौर्य एडवोकेट,ओमप्रकाश दूबे एडवोकेट,राम लखन राम एडवोकेट चन्द्र भूषण सिंह एडवोकेट,रविकांत सिंह एडवोकेट,वी पी सिंह एडवोकेट,चन्द्र भूषण सिंह एडवोकेट एवं संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त। किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पान्डेय व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता नम:नाथ शर्मा एडवोकेट ने किया। सभी सीनियर अधिवक्ताओं को जूनियर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
0 Comments