Jaunpur : अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा का धूमधाम से मनाया गया 132वां स्थापना दिवस

जौनपुर। एमपी इंटरमीडिएट कॉलेज रज्जूपुर सरायबीका में अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा का 132वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. आरबी सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजराज पटेल, प्रांतीय नेत्री डॉ सुनीता वर्मा सहित अन्य साथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुये महासभा के संस्थापक बाबू रामाधीन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। साथ ही समाज के मनीषी महामना  गौतम बुद्ध, छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजा माता, छत्रपति शाहूजी जी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महामना राम स्वरूप वर्मा, डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया जिसके बाद कूर्मी क्षत्रिय कुलध्वज फहराने के उपरांत कूर्मि कुलगीत का वाचन किया गया।
स्वागत परिचय उपाध्यक्ष शेष नारायण पटेल ने किया तो महासभा द्वारा किये गये कार्यों पर मण्डल अध्यक्ष दीपक पटेल ने प्रकाश डाला। जनपद के कोने—कोने से आये लोगों ने अतिथियों को अंगवस्त्र, बैज अलंकरण तथा स्मृति देकर सत्कार किया। भीषण ठण्ड में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये जिलाध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों ने बाबू रामाधीन सिंह के 22 वर्ष में नौकरी से मुक्त होकर समाज के लिये संघर्ष को स्मरण किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सदस्य जयन्त चौधरी ने महासभा की मजबूती, उसके विस्तार, सदस्यता अभियान की बात कहा। इसी क्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनन्द कटियार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं. आरबी सिंह, प्रान्तीय नेत्री डा. सुनीता वर्मा, सोनी पटेल, वंदना पटेल, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अरविन्द सिंह पटेल ने समाज के युवा वर्ग को शिक्षा, राजनीतिक के साथ   धनार्जन हेतु व्यवसायी बनने और एक—दूसरे का साथ देने वाला बनने की बात कही।
साथ ही राष्ट्रीय सदस्य, जनपद संरक्षक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम अध्यक्ष छोटे लाल पटेल, रमेश चन्द्र सिंह अध्यक्ष मऊ, श्रवण सिंह मीरजापुर, डॉ विमलेश सिंह सोनभद्र, रमेश चौधरी बस्ती, डॉ राम बेलाश सिंह आजमगढ़, सुभाष वर्मा अम्बेडकरनगर, बांके लाल पटेल प्रतापगढ़, नीलरतन सिंह, हरिहर पटेल, जयनाथ वर्मा, छोटे लाल पटेल, राम आशीष चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने समाज सुधार और संगठन के लिये अपने अपने विचार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने सदस्यता बढ़ाने, चुनाव में अपनी एकता का परिचय तथा प्रदेश भर में कुर्मी समाज के ऊपर होने वाले अभद्र भाषा का प्रयोग सभी प्रकार के घटना की निंदा किये। सरकार से अनुरोध किया कि इस तरह के घटना को समय रहते ही रोक कार जांचोपरांत दोषियों को दण्ड तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाय। शांति से जीने वाले कुर्मी समाज को अपनी लडाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने हेतु मजबूर न किया जाय। अन्त में जनपद अध्यक्ष सालिक राम पटेल ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डा. विजय वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव एसबी पटेल, डॉ दिनेश सिंह मण्डल मीरजापुर, राजकुमार पटेल, महेश वर्मा, राजमणि पटेल, राकेश वर्मा, सुधीर वर्मा, रमाकांत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, देवानन्द पटेल, ओम प्रकाश, डॉ राजेश पटेल, राजपति पटेल, अरुण पटेल, महेंद्र कुमार, मंगला प्रसाद, राइडर, संतोष कुमार, फागू लाल पटेल, रमेश पटेल, नीलू सभासद, सूर्य लाल पटेल, धर्मराज पटेल, रामाश्रय पटेल, रामयश पटेल, इं. बृजमनी पटेल, डीडी पटेल, लाल बहादुर पटेल, रामपाल पटेल, दूधनाथ मास्टर, जयसिंह पटेल, राजेंद्र प्रसाद पटेल, राम आसरे पटेल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments