Jaunpur : ​नशे में धुत कार सवार ने कई वाहनों को रौंदा

जौनपुर। चन्दवक के पुरानी बाजार में शनिवार शाम को शराब के नशे में धुत श्विप्ट डिजायर सवार युवक ने तेज रफ्तार कार को लहराते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई राहगीर नहीं आया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो जाती। बताया जाता है कि स्विफ्ट डिजायर में सवार युवक शराब के नशे में था। जैसे ही वह बाजार में लहराती कार पुरानी बाजार की तरफ मोड़ा तभी पिकेट और तैनात सिपाही भाग खड़े हुए। कार तेजी से पुरानी बाजार की ओर बढ़ी तो सड़क पर खड़े लगभग दर्जनभर वाहनों, साइकिल, बाइक व चारपाई को रौंद दिया। घटना से बाजार में अफरातफरी मच गयी। कुछ बाजारवासियों ने दौड़ाकर युवक को रोका और जमकर दैहिक समीक्षा कर दिया। कार में सवार अन्य 3 युवक पुलिस के सामने से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशेड़ी युवक व उसकी कार दोनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। कार सवार युवक वाराणसी के नियार का बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments