Jaunpur : पंकज ने विद्यालय में बच्चों को बांटे नोट बुक

तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौहानी निवासी जिला पंचायत प्रत्याशी पंकज दूबे द्वारा प्राथमिक विद्यालय अढ़नपुर भिखारीपुर, चौबेपुर एवं चकनावाद में अध्ययनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर पंकज दूबे ने बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा व संस्कारों में किया गया निवेश समाज को नई दिशा देता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता राजकुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्रा, सहायक अध्यापक वेद प्रकाश उपाध्याय, चकनवाद चंदन सिंह, भिखारीपुर खास अरुण प्रजापति सहित विद्यालय परिवार, स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments