Jaunpur : ​पारिवारिक विवाद में मां—बेटी की पिटाई

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ऊंचगांव में पारिवारिक विवाद में दो बच्चियों संग मां की पिटाई कर दी। मामला पुलिस में जाने के बाद पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान परिवार के ही लोगों ने शुक्रवार को घर की महिलाओं से मारपीट कर लिया जिसमें आरती पत्नी कुलदीप और उनकी बच्चियां श्वेता और बिजेता घायल हो गयीं। महिला ने परिवार के ही तीन लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments