हिमांशु विश्वकर्मा @ मड़ियाहूं, जौनपुर। नव वर्ष के प्रथम दिन प्रतिबन्ध के बावजूद भी धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज मांझा की चपेट में आये मोटरसाइकिल सवार पत्रकार शमीम अहमद के गम्भीर रूप से घायल होने पर कोतवाली पुलिस गम्भीर हो गयी। इसी को लेकर पुलिस टीम ने प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 21 रोल प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा व 2 चाइनीज परेता बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार सूचना पर रेलवे स्टेशन मड़ियाहूं से दुकान में चेकिंग के दौरान प्रतिबन्धित मांझा बेचते हुये कृष्णा चौरसिया पुत्र मोहन लाल चौरसिया निवासी पीर जकरिया (गोला बाजार) थाना मडियाहूं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 223(बी), 293, 125 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कवीन्द्रनाथ राय, का0 शिवम गुप्ता एवं का0 सुशील गुप्ता शामिल रहे।
0 Comments