बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय में कार्यरत ऑफिसर ऑन ड्यूटी राजभूषण सिंह रावत का आगमन हुआ। वह मुख्यमंत्री के निजी सहायक के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने चौकियां धाम पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेककर दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उपस्थित चौकियां धाम महंत विनय त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, संजय माली, अनिल सोनकर ने उनका स्वागत करके माता रानी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप में वे नीतिगत सलाहकार और प्रशासनिक कार्यों में राजभूषण सिंह भूमिका निभाते हैं। 2017 में मुख्यमंत्री कार्यालय में 8 ओएसडी के नियुक्ति के दौरान राजभूषण सिंह रावत प्रमुख नामों में से एक हैं।
0 Comments